Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212652

ब्लॉक हथगांव ग्राम पंचायत सिठौरा ग्राम नवापुरवा तहसील खागा जनपद फतेहपुर में सियासी अखाड़ा अधिकारियों द्वारा करवाया गया समाधान ||

Aug 02, 2025 15:20:12
Khaga, Uttar Pradesh
राकेश सिंह द्वारा तहसील दिवस में प्रर्थना पत्र देते हुए बताया गया कि रास्ते की लेखपाल द्वारा कयी बार सीमाएं करवा दिया गया है लेकिन गांव के ही रहने वाले व्यक्ती देवराज सिंह पुत्र शिवनायक और योगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह पुत्र सियाराम और बाबु सिंह,श्रीराम पुत्र रामअवतार के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान के पति सत्येंद्र सिंह कहने पर रास्ते को पुनः कब्जा कर लिया जाता है ये लोग कहते है कि रास्ता ग्राम प्रधान के अधिकार में होता हैं और हमें ग्राम प्रधान ने बोला है कि रास्ते का निर्माण नहीं होने देंगे
15
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 03, 2025 04:00:07
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार दो केरल ननों और एक आदिवासी युवा को विशेष एनआईए अदालत ने सशर्त जमानत दी। सीपीआई(एम) नेता बृंदा करात ने इसे आदिवासियों और जनता की एकजुटता की जीत बताया। उन्होंने ननों और युवा की पीड़ा में दिखाए गए धैर्य की सराहना की और मामले को वापस लेने की मांग की। बजरंग दल की शिकायत पर गिरफ्तारी के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे। करात ने इसे अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के अधिकारों का उल्लंघन करार दिया।
0
Report
Aug 03, 2025 03:52:09
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धार्मिक रूपांतरण को राज्य के लिए कलंक बताते हुए इसे रोकने के लिए सख्त कानून लाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 1968 को और कड़ा किया जाएगा। यह बयान हाल ही में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर तीन आदिवासी लड़कियों के कथित तस्करी मामले के बाद आया, जिसमें दो नन पर रूपांतरण के आरोप लगे। साय ने एनजीओ द्वारा विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग पर भी जांच के आदेश दिए हैं। विधानसभा के अगले सत्र में नया कानून पेश हो सकता है।
1
Report
SSandeep
Aug 03, 2025 03:13:15
Deoria, Uttar Pradesh:
अंधविश्वास में मासूम की नरबलि मासूम का फूफा और रिस्तेदार ही निकले आरोपी आरोपी फूफा ईन्द्रजीत गौड़ उ.प्र के गोंडा जिले में सिपाही के पद पर है तैनात वीते 16 अप्रैल को 09 वर्षीय मासूम आरुष घर के बाहर से रहस्यमय परिस्थितयो में हुआ था लापता देवी का साया बताकर मासूम की दे दी गयी नरबलि बेरहमी से गला काटकर मासूम की दी गयी थी नरबलि आरोपियों ने मासूम के शब को सुनसान बागीचे में दफ़नाया था बाद में नदी में फेका 04 आरोपी गिरफ्तार 02 बाइक,एक पिकप हत्या में प्रयुक्त एक आला कत्ल बरामद भलुअनी थाना क्षेत्र का मामल
12
Report
Aug 03, 2025 02:59:52
Chawalgam, :
Fayaz Jamal Bhat // kulgam Three updates in Kashmiri Language Jammu And Kashmir Sakeena Itoo CPIM Youth wing
14
Report
Aug 03, 2025 02:56:52
Chawalgam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam Militant Killed in Kulgam Encounter, Operation Continues: Army A militant has been killed in an ongoing encounter that erupted on Friday evening in the dense Akhal forest area of South Kashmir’s Kulgam district, Army officials confirmed. According to security officials, the gunfight broke out after joint teams of the Indian Army and Jammu and Kashmir Police launched a cordon-and-search operation based on credible intelligence inputs about the presence of militant
13
Report
Aug 03, 2025 02:56:10
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam *OPERATION AKHAL* >>> Blasts and firing continued throughout the night in the Akhal forests during the ongoing encounter. Sources said this could be one of the biggest operations of the year. So far, two terrorists have been killed, while another is believed to be injured. One soldier has also sustained injuries. High-tech surveillance systems and elite Para forces are involved in the operation. Top police and army officers are closely monitoring the developments.
13
Report
Aug 03, 2025 02:15:35
Nuh, Haryana:
Story :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी, जिला नूंह के 40 हजार किसानों को मिला सीधा लाभ - जिला स्तरीय किसान उत्सव दिवस समारोह में जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद रहे मुख्य अतिथि - किसानों को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान उत्सव दिवस समारोह में देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों
14
Report
Aug 03, 2025 02:00:25
Masaurhi, Bihar:
मसौढी।तारेगना डीह के वार्ड ३ की रहने वाली महिला सविता देवी को राष्ट्रपति का आमंत्रण पत्र मिला है।जिसमें सविता देवी को 15 अगस्त की शाम डिनर भोज के लिए आमंत्रित किया गया है।बिहार में तीन लोग चयनित हुए हैं जिनमें मसौढ़ी से सविता देवी का नाम है।बीडीओ प्रभाकर कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने सविता देवी के आमंत्रण पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतर मकान बनाने हेतु सविता देवी का चयन हुआ है।यह सविता देवी के साथ-साथ मसौढ़ी के लिए भी गर्व की बात है।
13
Report
Aug 03, 2025 01:56:21
Nuh, Haryana:
Story :- हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा के प्रभारी बनने के बाद पहली बार समालखा से भाजपा के विधायक मनमोहन भड़ाना नूंह पहुंचे। कार्यक्रम पुन्हाना से भाजपा के प्रत्याशी रहे मोहम्मद एजाज खान की अध्यक्षता में अनाज मंडी में अयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक मनमोहन का कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने मनमोहन भड़ाना को चांदी का मुकुट भेंट किया। विधायक मनमोहन भड़ाना ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उ
14
Report
Aug 02, 2025 17:04:58
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत में नाग ने सपेरा सहित दो लोगों को डस लिया। बिलसंडा ब्लॉक के रामपुर नवदिया गांव में नाग ने बुजुर्ग परमेश्वरी दयाल को नाग पंचमी के दिन काट लिया जिससे उनकी की मौत हो गई। जब सपेरा ने सांप पकड़ा तभी उसे काट लिया। बताया जा रहा है नाग घर में डेरा जमाए बैठा था। तभी बरेली के भुता थाना के कोठा मक्खन के रहने वाले वीरपाल उर्फ भूरा सपेरा को बुलाया गया सपेरा मोबाइल कैमरों के सामने नाग का रेस्क्यू कर रहा था तभी सांप ने काट लिया जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर इलाज कर भूरा को बचा लिया।
14
Report
Aug 02, 2025 16:28:18
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
आवेदक श्री विकास शाहू पुत्र विफई शाहू निवासी बभनान थाना गौर,बस्ती, उत्तर प्रदेश द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना बस्ती में प्रार्थना पत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियो द्वारा HDFC बैंक के खाते से 355000 रुपये की साइबर धोखाधड़ी कर ली गयी है जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0– 0034/2025 धारा- 318(4), 319(2) BNS व 66डी आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
14
Report
Aug 02, 2025 16:15:25
Jhansi, Uttar Pradesh:
भगवान श्री राम जी के पवित्र धाम ओरचा म0प्र0 से जनपद झाँसी होते हुये नगर झांसी में स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर तक महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं द्वारा विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गयी जिसमें कांवड़ यात्रियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी । जिलाधिकारी झाँसी श्री मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री बीबीजीटीएस मुर्ति द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों पर इलाइट चौराहा से सिद्धेश्वर मन्दिर तक लगातार पुष्प वर्षा की गयी इस शोभा यात्रा में सैंकड़ों महिला श्रद्धालुओं द्वारा भाग लिया गया । पुष्प वर्षा के दौरान श्रद्धालुओं में भक्तिभाव तथा उर्जा का संचार हुआ
15
Report
Aug 02, 2025 16:09:56
Chak, Punjab:
ਹਿਮਾਚਲ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਊਨਾ ਤੇ ਕਾਂਗੜਾ ਵਿਖੇ ਪਈ ਭਾਰੀ ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਨਾਲ ਇਹਨਾਂ ਦਾ ਬਰਸਾਤੀ ਖੱਡਾਂ ਦਾ ਪਾਣੀ ਸਵਾਂ ਨਦੀ ਦੇ ਰਸਤੇ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਵਿੱਚ ਭਾਰੀ ਮਾਤਰਾ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚਿਆ , ਖਾਸ ਤੌਰ ਤੇ ਵਾਇਆ ਬੁਰਜ ਪਿੰਡ ਸ੍ਰੀ ਆਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਨੂਰਪੁਰ ਬੇਦੀ ਜਾਂ ਵਾਲਾ ਮਾਰਗ ਸੜਕ ਤੇ ਪਾਣੀ ਭਰ ਜਾਣ ਕਾਰਨ ਆਵਾਜਾਈ ਲਈ ਬੰਦ ਹੋ ਗਿਆ। ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਹਰ ਸਾਲ ਅਜਿਹਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਪ੍ਰੰਤੂ ਸਰਕਾਰਾਂ ਇਸ ਸਮੱਸਿਆ ਵੱਲ ਕੋਈ ਧਿਆਨ ਨਹੀਂ ਦਿੰਦੀਆਂ ਸਗੋਂ ਦਰਿਆ ਦੇ ਕੰਢਿਆਂ ਤੇ ਡੰਗੇ ਲਗਾਉਣ ਦਾ ਕੰਮ ਵੀ ਬਰਸਾਤਾਂ ਦੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਤੇ ਬਰਸਾਤ ਪੈਣ ਨਾਲ ਇਹ ਡੰਗੇ ਹੜ ਜਾਂਦੇ ਹਨ।
14
Report
Aug 02, 2025 16:00:25
Jind, Haryana:
जींद  प्रधानमंत्री  नरेंदर मोदी द्वारा किसनो के खाते में 20 वि किश्त डालने पर किसानो के चेहरों पर खुशाली नज़र आई | किसानो ने PM का धन्यवाद किया | जयपाल खरकरामजी ने कहा कि मोदी जी ने आज 20वीं किश्त दी है। इसे पाकर वो खुश हैं। किसान के बारे में मोदी पूरा ध्यान दे रहे हैं। किसान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हर कदम पर सहायता कर रहे हैं। सतपाल खरकरामजी ने कहा कि मोदी ने 20वीं किश्त आज किसानों के हाथों में भेज दी है। इस किश्त से किसान खाद व बीज ले लेते हैं। जिससे किसानों को फसल उत्पादन में किसी
14
Report
SSandeep
Aug 02, 2025 15:50:58
Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के क्रम में गत रात्रि थाना सलेमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांधी चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त के पास से कुल 06 किलोग्राम 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामद अवैध गांजा को कब्जा पुलिस में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध थाना सलेमपुर पर मु0अ0सं0 245/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानसार कार्यवाही की जा रही है ।
14
Report
Advertisement
Back to top